मुजफ्फरपुर(MUZAFFARPUR):शनिवार की देर रात को मुजफ्फरपुर जिले के भगवानपुर इलाका घोड़ी गोलियों की तरह से गूंज उठा. जहां सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर इलाके के एक रेस्टोरेंट पर बाइक सावर आधा दर्जन अपराधियों ने रेस्टोरेंट पर अचानक फायरिंग कर दिया, और हथियार लहराते फरार हो गए. वहीं इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
अपराधियों ने देर रात रेस्टोरेंट पर की 10 राउंड फायरिंग
वही बता दे कि बीच सड़क से खुलेआम अपराधियों ने करीब डेड दर्जन से ऊपर गोली फायर की. गनीमत रही की रेस्टोरेंट में बैठे किसी ग्राहक को गोली नहीं लगी और ग्राहकों ने टेबल के नीचे छुपकर अपनी जान बचाई.घटना के दौरान करीब दो दर्जन से ऊपर फैमिली खाना खाने के लिए रेस्टोरेंट में मोजूद थे.उसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची और करीब 10 से अधिक खोखा को बरामद करते हुए जांच शूरु कर दी. कोई घटना स्थल पर सिटी एसपी अरविंद प्रताप सिंह भी मौके वारदात की जांच करने पहुंचे.

घटना के वक्त दो दर्जन से अधिक लोग खा रहे थे
पूरे मामले पर सिटी एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर मौके पहुंचने के बाद सीसीटीवी फुटेज को देखा. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 10 राउंड फायरिंग हुई है.प्रारंभिक जांच में रेस्टोरेंट मालिक को डराने के लिए घटना को अंजाम दिया गया है और पूरे घटना की जांच की जा रही है. वही रेस्टोरेंट मालिक प्रिंस ठाकुर ने बताया कि उनकी हत्या की नियत से अपराधी वहां आए थे, लेकिन वो वहां मौजुद नहीं थे जिसकी वजह से गोलीबारी की गई.

Recent Comments