मोकामा (MOKAMA): मोकामा बाईपास में आज हुए एक सड़क हादसे में सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई. जबकि दो अन्य घायल हो गए. मृतक निशिस कुमार(32) मोकामा थाना क्षेत्र के शिवनार गाँव निवासी विशुनदेव सिंह का पुत्र था. जानकारी के अनुसार निशिस कुमार बेगूसराय अपने ससुराल से मोटरसाइकिल से शिवनार अपने घर की ओर जा रहे थे. तभी एनएच 31 मोकामा जीरोमाइल के पास विपरीत दिशा से रॉन्ग साइड में एक तेज रफ्तार से आ रही पिकअप से बाइक की टक्कर हो गई. पिकअप वैन बाइक को टक्कर मारते हुए किनारे गड्ढे में जाकर पलट गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार निशिस कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि पिकअप में सवार दो लोग घायल हो गए. जिनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. जानकारी मिलती है कि मृतक का नागपुर से हजारीबाग तबादला हुआ था और वो एक दो दिन में हजारीबाग जाने वाला था. घटना की सूचना मिलते ही मोकामा थाना इंस्पेक्टर गजेन्द्र सिंह तत्काल घटनास्थल पर के पहुँच गए. वहीं घोसवरी थाने की पुलिस भी मौके पर मौजूद रही.
सड़क हादसे में सीआरपीएफ सब इंस्पेक्टर की मौ'त, दो घायल

Recent Comments