दरभंगा (DARBHANGA) : दरभंगा पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों का हंगामा आज फिर देखने को मिला. विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कादिराबाद चौक पर कॉलेज के किसी छात्र को बाराती बस से धक्का लगा था जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया. पॉलिटेक्निक छात्रों ने बारात लेकर जा रही बस को जबरदस्ती रोका और फिर बस में घुसकर बारातियों के साथ मारपीट की. साथ ही बस में भी तोड़फोड़ की.

घटना में कई बाराती घायल

इस मामले के बाद कॉलेज परिसर से 50 से भी ज्यादा संख्या में  छात्र निकले और उन्होंने रास्ते में कई स्थानीय लोगों के साथ मारपीट की.  इतना ही नहीं बारात जा रही बस को रोक जम कर तोड़ फोड़ किया. इस घटना में कई बाराती भी घायल हो गए. कई लोगों ने किसी तरह भाग कर खुद को बचाया. इस हंगामे की सूचना के बाद भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची. 

बाराती के बस में तोड़ फोड़

इस घटना में चोटिल रवि कुमार ने पूरे वारदात के बारे में बताया कि अचानक से छात्र हमलावर हो गए. बाराती के बस में तोड़ फोड़ करने के क्रम में छात्रों ने उन्हें लोहे के रॉड  से सर पर मारा जिसके बाद बेहोश हो गए. फिलहाल अभी ठीक तरह से घटना का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है.