हाजीपुर(HAJIPUR): वैशाली जिले के भगवानपुर में अजीब मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर शौचालय बनवाने को लेकर FIR दर्ज करवाई है. महिला ने आरोप लगाया है कि ससुराल में शौचालय नहीं है.  शादी के बाद ससुराल पहुंची महिला ने पति और ससुराल वालों से घर में शौचालय बनवाने की जिद की. भगवानपुर थाने के शर्मा अमर गांव की काजल ने थाने में दर्ज FIR में आरोप लगाया कि घर में शौचालय नहीं होने और शौच के लिए खुले में जाने में उसे शर्मिंदगी होती थी. ससुराल में शौचालय बनवाने की जिद्द की तो पहले तो ससुराल वालों ने उसकी बात अनसुनी कर दी. जिद्द बढ़ी तो ससुराल वाले शौचालय बनवाने के लिए मायके से पैसे मंगाने की बात कह ताना देने लगे. आखिर में शौचालय की जिद्द से तंग आकर ससुराल वालों ने काजल को ससुराल से निकाल दिया. 

दहेज़ प्रताड़ना की धारा में दर्ज 

काजल ने दहेज़ में शौचालय मांगने वाले ससुराल वालों के खिलाफ स्थानीय भगवानपुर थाने में FIR दर्ज करा दी है और फिलहाल अपने एक साल की बेटी के साथ अपने पिता के घर मायके में रह शौचालय की क़ानूनी लड़ाई लड़ रही है. देशव्यापी स्वच्छता मिशन और घर घर शौचालय के मिशन के बीच शौचालय को लेकर हुए  बवाल और FIR वाकई चौंकाने वाला है. सवाल ये भी है कि बड़े बड़े मिशन के बावजूद महिलाओं को खुले में शौच जाने की शर्मिंदगी से बचने के लिए लड़ाई लड़ना पड़ रहा है. फिलहाल मामला FIR से होते हुए पुलिस के पास पहुंच चुका है. पुलिस ने शौचालय और शौचालय के लिए पैसे मांगने के इस मामले को दहेज़ प्रताड़ना की धारा में दर्ज किया है. हाजीपुर सदर SDPO राघव दयाल ने शौचालय के लिए प्रताड़ना में पुलिस जांच और कार्रवाई का भरोसा दिया है. 

ससुराल वाले शौचालय बनवाने के लिए मांग रहे पैसा 

काजल की 2019 में शादी हुई. काजल ने बताया कि मेरे ससुराल में शौचालय का बहुत दिक्कत है.  ससुराल में जब सबको  बोले कि  शौचालय बनवा दीजिये , बाहर जाने में शर्म आता है तो ससुराल वालों ने कहा कि अपने पापा से पैसा मांग कर लाओ तब शौचालय बनवाएंगे.