भागलपुर(BHAGALPUR): जोगसर थाना क्षेत्र के कोयला घाट की रहने वाली एमएड की छात्रा का शव सबौर स्थित गंगा घाट पर पानी से बरामद हुआ है. इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. शव मिलने के बाद परिजन और पुलिस मामले में हत्या किए जाने की आशंका जता रहे हैं. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि शव पानी में बहकर सबौर पहुंचा है. मिली जानकारी के अनुसार मृतका  प्रेरणा रानी सबौर स्थित बीवी कॉलेज ऑफ एडुकेशन से एमएड की पढ़ाई कर रही थी. जिसका परीक्षा केंद्र डीपीएस कॉलेज था. उसका शव डीपीएस के पीछे गंगा तट पर लगाए गए कटावरोधी बोल्डर पर मिला है. शरीर के कई हिस्से पर जख्म के निशान मिलने की बात बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें: 

सासाराम के मशहूर चूड़ी बाजार में अचानक उठने लगीं आग की लपटें, जब पूरी तरह ले लिया चपेट में तो.....

परिजनों ने बताया कि मृतका प्रेरणा सुबह साढ़े दस बजे की प्रथम पाली में होने वाली परीक्षा में सम्मिलित होने कोयलाघाट स्थित शेखर चौधरी के मकान से सबौर के लिए निकली थी. उसकी घर वापसी में देरी होने के बाद परिजनों ने खुद ही छानबीन शुरू की.  उसकी मां सविता देवी सबौर थाने बेटी के अचानक गायब हो जाने को लेकर रिपोर्ट लिखाने पहुंची. जोगसर घर होने की वजह से वहां के थाना के पदाधिकारियों ने उसे जोगसर थाना जाने की बात कही.  एएसपी सिटी शुभम आर्य ने बताया कि मामले में सभी बिंदुओं  पर जांच की जा रही है. मृतका के जोगसर थाना के होने की वजह से सिटी पुलिस भी इसकी जांच कर रही है.

 

यह भी पढ़ें: 

सासाराम के मशहूर चूड़ी बाजार में अचानक उठने लगीं आग की लपटें, जब पूरी तरह ले लिया चपेट में तो.....