मुजफ्फरपुर(MUZAFFARPUR): बिहार के डीजीपी एसके सिंघल आज समीक्षा बैठक करने मुजफ्फरपुर पहुंचे. प्रेस वार्ता में सिंघल ने बताया कि बिहार के सभी थानों में लंबित मामलों के जल्द निष्पादन के लिए सरकार कटिबद्ध है. अगले दस वर्षों तक बिहार सरकार लगातार बहाली प्रक्रिया चलाकर पूरा करेगी. 2026 के अनुमानित जनसंख्या के अनुसार जितने भी मामले आनेवाले हैं उन सभी का निष्पादन कर राष्ट्रीय मानदंड के अनुरूप बिहार को खड़ा किया जायेगा. पुलिसिंग के दौरान जनता की शिकायतों और पुलिसिंग में आनेवाली दिक्कतों को समाप्त करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. भारत नेपाल सीमा से विदेशी घुसपैठ रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. साथ ही 112 सुविधा की गाड़ियों पर पर्याप्त संख्या में बल उपलब्ध हो इसके उपाय किए जा रहे हैं.
Recent Comments