धनबाद(DHANBAD): धनबाद में पेट्रोलिंग के लिए बनी सिटी हॉक्स की टीम मंगलवार को पहले से अधिक आधुनिक और सुसज्जित हो गई. आज धनबाद पुलिस की सिटी हॉक्स टीम को 70 आधुनिक बाइक दी गई. यह टीम लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहेगी. दुर्गा पूजा को देखते हुए यह पहल की गई है. पूजा में अपराध पर नियंत्रण में इससे पुलिस को सहूलियत होगी. धनबाद के पुलिस लाइन में एक कार्यक्रम में पूजा -अर्चना के बाद धनबाद के एसएसपी प्रभात कुमार ने सभी बाइक को रवाना किया.
जानकारी के अनुसार यह टीम पुलिस लाइन से निकलकर धनबाद शहर का भ्रमण करते हुए झरिया और फिर कतरास तक गई. इसके बाद यह टीम अपनी बाइक के साथ अपने-अपने इलाकों में पहुंच गई. बताया जाता है कि सिटी हॉक्स को जो पहले बाइक दी गई थी, उससे यह अधिक आधुनिक है.
बाइक में जीपीएस ,सेंसर सहित कई अन्य उपकरण लगाए गए है. जिससे बाइक कब और कहां है, इसका पता कंट्रोल रूम और पुलिस अधिकारियों को चलता रहेगा. बता दें कि प्रभात कुमार ने धनबाद में एसएसपी का पद ग्रहण करने के बाद सिटी हॉक्स नामक पेट्रोलिंग टीम की शुरुआत कराई थी. अब इस व्यवस्था में नए-नए अध्याय जोड़े जा रहे है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments