पटना(PATNA):भोजपुरी के पावर स्टार काहे जाने वाले पवन सिंह आए दिन सुर्खियों में बने रहते है इन दिनों उनकी पत्नी ज्योति सिंह काराकाट विधानसभा चुनाव से निर्दलीय चुनाव लड़ रही है.हलांकि वह अपनी पत्नी से मतभेद की वजह से उनका चुनाव प्रचार नहीं कर रहे है. वहीं एनडीए में शामिल होने के बाद वह लगातार अलग-अलग प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार में पहुंच रहे है.जब उनसे खेसारी लाल पर सवाल पूछा गया तो अनहोनी इस बार खुलकर जवाब दिया.आमतौर पर आप लोगों ने देखा होगा कि पवन सिंह खेसारी लाल पर कोई भी बयान नहीं देते है.हालांकी खेसारी लाल हर मंच से खुले आम पवन सिंह को भला बुरा कहते है.

खेसारी लाल पर भड़के पावर स्टार पवन सिंह

आपको बता दें कि जब पवन सिंह ज्योति सिंह का विवाद सुरखियों में था तब खेसारी लाल खुलकर सामने आए थे और पवन सिंह को हिदायत दी थी कि वह ज्योति सिंह को अपने साथ इज्जत के साथ रखें.वह उनकी पत्नी है कोई गैर नहीं है. वही उनके किरदार पर भी उंगली उठाते हुए बहुत कुछ कह दिया था.जिस पर पवन सिंह ने आज खुलकर कहा है.पवन सिंह ने कहा कि कौन क्या करता है यह सबको पता है मुझसे ज्यादा कोई नहीं जानता मुंह मत खुलवाईये

कौन किसका जिंदगी बर्बाद किया है  सबको पता है

खेसारी लाल के बयान पर सवाल पूछे जाने पर पावर स्टार ने पलट वार करते हुए कहा कि कौन किसका जिंदगी बर्बाद किया है या सबको पता है मेरा मुंह मत खुलवाईये. भोजपुरी सिनेमा में चल रहे विवाद पर भी उन्होंने अपनी बात रखी. खेसारी लाल यादव और निरहुआ के बीच चल रहे बयानबाजी पर पवन सिंह ने कहा बिलकुल सही कहा है निरहुआ ने, क्या-क्या मंच पर बोलता है खेसारी.हमने किसकी जिंदगी बर्बाद की? हमसे ज्यादा सच्चाई किसी को नहीं पता.