रांची (RANCHI): DotFish इवेंट्स के निर्देशक शशिकांत ने रविवार को हरमू स्थित अपने आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों के अनुसार, शशिकांत अपने कमरे में नहीं दिखे, जिसके बाद दरवाजा तोड़कर अंदर देखा गया तो वह फंदे से लटके मिले. इधर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे की फोरेंसिक जांच के साथ परिजनों व परिचितों का बयान दर्ज किया. आत्महत्या के कारणों की पुष्टि के लिए पुलिस आगे जांच कर रही है.