आरा(AARA): बीती रात मां-बेटा भोजन कर सो चुके थे, सुबह उनकी लाश मिली है. घटना नगर थाना क्षेत्र के रघु टोला की है. महिला का नाम सुमितारा कुँअर और बेटा का नाम राम औधेश ऊर्फ मुन्ना है.  इनकी किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी है. ग्रामीणों ने बताया कि आज सुबह जैसे ही लोगों को double murder का पता चला तो इसकी सूचना थाना को दी गई.  पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है. गांव में कोहराम की स्थिति है. 

यह भी पढ़ें:

सेनीटाइजर के नाम पर यूपी से कटिहार भेजी जा रही विदेशी शराब, आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज 

जांच में जुटी पुलिस 

वहीं परिजनों ने बताया है कि घटना को विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस मनोवैज्ञानिक अनुसंधान पर जुटी हुई है. घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है. जबकि घटना से जुड़े बदमाशों की पहचान में पुलिस जुट गई है.  एस पी भोजपुर ने बताया है कि घटना जमीनी विवाद को लेकर माना जा रहा है. लेकिन  परिवार के लोगों ने चुप्पी साध रखी है. हालांकि पुलिस हर एक बिंदु पर जांच कर रही है.