चंपारण(CHAMPARAN): पूर्वी चंपारण के रक्सौल कस्टम की टीम ने रक्सौल नेपाल सीमा पर तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है. ट्रक में तहखाना बना कर नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश करते ट्रक से एक करोड़ 32 लाख रुपए का गांजा बरामद किया गया हैं. बिहार में पूर्णतः शराब बंदी होने के कारण नशेड़ियों में मादक पदार्थ की मांग बढ़ गई है. आज कल भारत नेपाल बॉडर से नारकोटिक्स तस्करी का अंजाम नायाब तरीके से दिया जा रहा है. तस्करी के नायाब तरीके पर रक्सौल कस्टम की तीखी नजरें बनी हुई है. कस्टम की नजरों से तस्करों को बच पाना नामुमकिन है. इसी का परिणाम है कि आज नेपाल से ट्रक के तहखाने में चोरी-छिपे करोड़ों के गाजा छुपा कर भारतीय सीमा में प्रवेश करते हैं रक्सौल कस्टम की टीम ने धर दबोचा है.

यह भी पढ़ें: 

थाने के ही मुंशी ने महिला सिपाही की आबरू करनी चाही तार-तार- इसके बाद क्या हुआ पढ़िये