पटना(PATNA): नीतीश कुमार के शराबबंदी वाले बिहार में शराबबंदी की एक कड़वी हकीकत सामने आयी है. बिहार सचिवालय जहां बिहार के कार्यपालिका को नियंत्रित किया जाता है. इसी सचिवालय के सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मी शराब के नशे में ड्यूटी करते हैं. जब विकास भवन में लगी आग की रिपोर्टिंग के लिए मीडिया कर्मी पहुंचे तो नशे में धुत सिपाही पर उनकी नज़र पड़ी.  कैमरे और मीडिया कर्मियों को देख सिपाही भागने लगा और हाथ पैर जोड़ने लगा. उसने अपना नेम प्लेट नोंच कर हटा दिया. फिर भी उसने अपना नाम नहीं बताया. बाद में उसके सहकर्मी पुलिस वाले ने उसे वहां से भगा दिया. ऐसी है बिहार में शराबबंदी की हकीकत.  इससे आप सोच सकते हैं कि जब सीएम आवास से कुछ दूरी पर सचिवालय जैसे जगहों पर पुलिस वाले खुद शराब के नशे में ड्यूटी करते हैं तो पूरी बहार की बात ही छोड़ दीजिए.

यह भी पढ़ें 

विकास भवन स्थित माध्यमिक शिक्षा उपनिदेशक के कार्यालय में लगी आग , मची अफरा-तफरी