पटना(PATNA):आज प्रशांत किशोर पटना के गांधी मैदान में बिहार बदलाव रैली कर रहे हैं.रैली के पहले PK अपने कार्यकर्ताओं को रैली के लिए टिप्स दे रहे थे. इसी दौरान PK उन्हें समझा रहे हैं कि रैली के पहले किसी को गांजा नहीं पीना है.जिसका मन नहीं माने,उसे रैली के बाद गांजा पीना है.चाचा के राज में शराब बंद है,रात में लिटी चोखा के बाद गांजा नहीं ठोकना है.ठोकना भी है तो 11 अप्रैल यानि रैली के बाद.

 चुनावी रणनीतिकार से नेता बने,ये है प्रशांत किशोर

राजधानी पटना गांधी मैदान में बिहार बदलाव रैली के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन करने वाले हैं इस रैली में बिहार के विभिन्न जिलों से लोगों को लाने के लिए प्रशांत किशोर अपने कार्यकर्ताओं से क्या कुछ कर रहे हैं आप आप भी सुनिए PK क्या कह रहें है.इतना अनुसाशन रखना है कि अगर गांजा फूंकना भी है तो 11 के बाद जब रैली खत्म हो जाएगी. तब फूंककर लेट सकते है.जन सुराज पार्टी के बिहार बदलाव रैली के बाद नेताजी सबको बता रहे है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तो शराब बंदी किए हैं लेकिन गांजा फूंक कर टंच रहिए,लोगों को गांव से लाइए.