पटना(PATNA):बिहार की सियासत में बड़ा उलटफेर करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख पशुपति कुमार पारस ने आज पटना में ऐलान किया कि उनकी पार्टी अब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा नहीं रहेगी.उन्होंने कहा कि पार्टी होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में 243 सीटों पर अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी.जहां पटना के बापू सभागार (गांधी मैदान) में आयोजित संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह और पार्टी के संकल्प महासम्मेलनके दौरान पशुपति पारस ने मंच से यह ऐलान किया.उन्होंने कहा आज से हमारा एनडीए से कोई नाता नहीं है.हम एक नया बिहार बनाएंगे और अपनी पार्टी को हर सीट पर मज़बूत करेंगे.

जनता मौजूदा सरकार को बदलने के मूड में 

पशुपति पारस ने कहा कि उनकी पार्टी को जिस दल से सम्मान मिलेगी, वे उसी के साथ आगे बढ़ेंगे.उन्होंने दावा किया कि अब तक उन्होंने 22 जिलों का दौरा किया है और अधिकांश जगहों पर जनता मौजूदा सरकार को बदलने के मूड में है.इस कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी और दलित सेनाकी ओर से किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे.