पटना(PATNA): अमेरिका के लगाए गए 26% टैरिफ का असर बिहार की सड़कों पर देखने को मिल रहा है. राजनीतिक पार्टियों के बीच चल रहे पोस्टर वॉर में अब टैरिफ को लेकर भी विपक्ष ने केंद्र सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता ने टैरिफ को लेकर एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ डोनाल्ड ट्रंप के 26% टैरिफ का जिक्र किया गया है. इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती के फायदे भी इस पोस्टर में बताए गए हैं. वहीं, लगातार बढ़ रही महंगाई का जिम्मेदार भी राजद ने पोस्टर के जरिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, चिराग पासवान और जीतन राम मांझी को बताया है.

राष्ट्रीय जनता दल ने पोस्टर के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाजवाद होने पर सवाल उठाया है. राजद के पोस्टर में जदयू द्वारा वक्फ संशोधन बिल का समर्थन करने पर सीएम नीतीश कुमार को कुर्सी कुमार बताया गया है. साथ ही पोस्टर में लिखा गया है कि, ‘सब चला जाए पर कुर्सी ना जाए.’ बता दें कि, यह पोस्टर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के ठीक बाहर लगाया गया है. साथ ही इस बिल को वापस लेने का भी जिक्र किया गया है.