टीएनपी डेस्क(TNP DESK):बरसात का मौसम आते ही ग्रामीण इलाकों में सांपों का खतरा भी बढ़ जाता है. आये दिन सांप अपने बिल से निकलकर लोगों के घरों में अपना डेरा जमा लेते हैं. जिससे लोगों का जिना मुहाल हो जाता है. आपको बताये कि बरसात के मौसम में चारों तरफ पानी भर जाता है, तो वहीं बिल में रह रहे सांप को भी इससे परेशानी होती है, बिल में पानी भर जाने से सांप उसमें सांस नहीं ले पाते हैं, और निकालकर लोगों के घरों में इधर-उधर घुसने लगते हैं. आज हम आपको एक ऐसी खतरनाक घटना के बारे में बताने जा रहे है. जिसको सुनकर आप हैरान रह जायेंगे.
बरसात के मौसम में बढ़ा सांपों का खतरा
जब किसी के घर में एक सांप भी निकलता है, तो लोगों को अपनी जान का डर सताने लगता है. उनको ये भय होता है कि कही ये सांप उनको डंस ना ले. लेकिन आप जरा सोचिए कि उस घर के लोगों का क्या हाल होगा, जिसके घर से 5 दिनों के अंदर कुल 15 कोबरा सांप निकले. इस घटना को जो भी सुन रहा है, वो हैरान हो रहा है, तो वहीं जिस घर में इस तरह की घटना हो रही है, उस घर के लोगों को सांस लेने में भी डर लग रहा है.

एक घर से निकले 15 किंग कोबरा सांप
आपको बताएं कि ये पूरी घटना बिहार के सीतामढ़ी जिले के डुमरा गांव का है. जहां एक घर में रह रहे पति-पत्नी खौफ के सायें में अपनी जिंदगी बिताने को मजबूर हैं. उनके घर में पीछले कुछ दिनों में 15 जहरीले कोबरा सांप निकले हैं.
कई दिन से घर में नहीं बन रहा है खाना
मिली जानकारी के मुताबिक ये बताया जा रहा है कि ये 15 कोबरा सांप बड़े नहीं बल्कि कोबरा के बच्चे हैं, तो वहीं अब उसे घर में रह रहे पति-पत्नी डरे और सहमे है. सांपों को लेकर उनके मन में इतना डर बैठ गया है कि वो किचन में डर से पर तक नहीं रख रहे हैं. और चूड़ा खाकर अपनी जिंदगी बीता रहे है. चारों तरफ उन्हें बस सांप का भयावह मंजर ही दिख रहा है. उन्हें ये डर है कि यदि बच्चे निकले है तो निश्चित ही बड़ा सांप भी घर के अंदर ही कही छुपा हुआ होगा. उन्हें ये डर सता रहा है कि कहीं कोबरा सांप उनकी जान ना लें.
दुनिया के पांच जहरीले सांपों में शुमार है किंग कोबरा का नाम
आपको बता दें कि दुनिया में लगभग 450 प्रजाति के सांप पाये जाते हैं. जिसमें से पांच ही सांपों को जहरीला माना गया है, जिनके काटने से लोगों की कुछ मिनटों के अंदर ही जान जा सकती है. जिसमें किंग कोबरा शामिल है. किंग कोबरा यदि किसी को काट ले, तो उस व्यक्ति की तुरंत मौत हो जाती है. यदि सही समय पर उसकी इलाज ना हो तो उसके प्राण पखेरू उड़ सकते हैं. उसी को देखते हुए इस पति-पत्नी को जान का डर सता रहा है.

Recent Comments