मनेर(MANER): मनेर थाना क्षेत्र के शेरपुर बजार के पास मंगलवार को देर रात में बेखौफ अपराधियों ने मोबाइल दुकानदार को गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है. मृतक युवक की पहचान ब्रह्मचारी पोखर हिराटोला के ललित राय का पुत्र निराला कुमार के रूप में हुई है. सूचना मिलते ही परिजनों रो रो कर बुरा हाल है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मोबाइल दुकानदार अपने दुकान में बैठकर मोबाइल बेच रहा था. इसी दौरान अज्ञात मोटरसाइकिल सवार चार की संख्या में अपराधियों ने दुकान में घुसकर मोबाइल दुकानदार निराला कुमार को ताबड़तोड़ चार गोली मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
हत्या का कारण स्पष्ट नहीं
घटना की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ जुटी रही. सूचना मिलते ही मनेर थानाध्यक्ष राजीव रंजन अपने पूरे दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा. हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं शेरपुर पश्चिमी के समाजसेवी संतोष कुमार ने मृतक के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की है एवं सरकार और प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द घटना सभी अपराधियों की गिरफ्तारी की जाए.
Recent Comments