खगड़िया(KHAGARIA): बिहार में फिर खाकी बदनाम हुई है. इस बार बदनामी की वजह कुछ और नहीं बल्कि थाने की ही महिला सिपाही के साथ छेड़खानी का मामला है. घटना खगड़िया जिले के महेशखूंट थाना की है. यहीं तैनात एक महिला सिपाही ने थाना के ही मुंशी पर छेड़खानी और जबरन बलात्कार करने के प्रयास का आरोप लगाया है. खबर है कि घटना के बाद महिला सिपाही ने अपने परिवार को बुलाकर छेड़खानी करनेवाले मुंशी की पिटाई कर दी. एसपी अमितेश कुमार के आदेश पर मुंशी अनुज कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें:

कैदियों की ऐसी क्या कर दी मेहमानवाजी कि चर्चा में हैं भागलपुर के एसआई और दो सिपाही, जानिये

मुंशी गिरफ्तार

वहीं पूरे मामले की जांच का जिम्मा गोगरी एसडीपीओ को सौंपा गया है. महिला सिपाही की मानें तो वह कमरे में सो रही थी. 4 बजे सुबह के आसपास मुंशी कमरे में घुसकर जबरन छेड़खानी करने लगा. जिसका विरोध करने और हल्ला हंगामा सुनकर सभी लोग आए. जिसके बाद मुंशी वहां से भाग गया. छेड़खानी के बाद थाना में घंटों महिला सिपाही ने हंगामा किया, और पूरे मामले की जानकारी खगड़िया एसपी को दी. एसपी ने थाना के मुंशी को गिरफ्तार करने का आदेश दिया और पूरे मामले की जांच करने के लिए गोगरी एसडीपीओ को निर्देश दिया है. वहीं महिला सिपाही के उपर भी मुंशी ने भी मारपीट का मामला दर्ज कराया है. खगड़िया डेडक्वाटर डीएसपी रंजीत कुमार सिंह की माने तो महिला सिपाही के आवेदन पर मामला दर्ज कर मुंशी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.