सहरसा(SAHARSA): बिहार के सहरसा में आर्मी जवान और बिहार पुलिस के बीच थाना चौक के समीप जमकर मारपीट हो गयी. जिसका विडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो बीते बुधवार का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे सारे पुलिस कर्मी मिलकर एक आर्मी जवान को लात से और लाठी से मार रहे हैं. 

बता दें कि आर्मी जवान का नाम ब्रेजेश कुमार है जो सौरबाजार थानां के चंदौर गांव का रहने वाला है और अमृतसर में पदस्थापित है. मालूम हो कि बीते बुधवार को देर शाम सहरसा के थानां चौक पर पुलिस गाड़ी चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान आर्मी के जवान की गाड़ी रोकी गयी और कागज दिखाने के लिए कहा गया. इसी बात को लेकर पुलिस और आर्मी के जवान में तू तू मैं होने लगा और बात इतनी बढ़ गयी कि पुलिस ने आर्मी  जवान की पिटाई कर दी गयी. वहीं इस वायरल वीडियो को लेकर सदर एसडीपीओ संतोष कुमार ने बताया कि वा मामला संज्ञान में आया है.  वीडियो की जांच की जा रही है.  जल्द कार्रवाई की जाएगी. 

यह भी पढ़ें:

एक साल के बच्चे ने दांत से सांप को काटकर किया कई टुकड़ें, जानिए फिर क्या हुआ