नवादा(NAWADA): नवादा शहर के सोनर पट्टी रोड स्थित एक घी फैक्ट्री में आग लग गई. मौके पर तीन दमकल की गाड़ी पहुंची. हालांकि आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. वहीं घी की फैक्ट्री पूरी तरह से जलकर राख हो गई है. दरअसल 2 घंटे पूर्व घी की फैक्ट्री से अचानक धुआं निकलने लगा. जिसके बाद फैक्ट्री में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. फैक्ट्री में काम कर रहे लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई. इसके बाद स्थानीय लोगों ने अग्निशामक विभाग को सूचना दी. जिसके बाद दमकल की दो तीन गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया. लेकिन 2 घंटा बीत जाने के बाद भी अभी तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है. अग्निशामक वाहन में पर्याप्त पानी नहीं रहने के कारण दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.
Recent Comments