सीतामढ़ी(SITAMADHI): जिले में हुए भीषण अग्निकांड में तीन घरों के 6 लोग जख्मी हो गए है.  जिसमें एक 6 माह की मासूम तृप्ति भी जिंदगी मौत से जूझ रही है. बता दें कि बीती रात रीगा के गोविंद फंदह गांव चंद्रदेव झा के घर में खाना बनाने के दौरान गैस रिसाव होने लगा.इस  घटना से लगी आग ने तीन घरों को अपनी चपेट में ले लिया था. जिसमे मृत्युंजय झा, उसकी पत्नी रोशनी देवी, मां विभा देवी और 6 माह की मासूम पुत्री तृप्ति कुमारी जख्मी हो गए. इस दौरान आग की लपटें बगल के घरों में जा पहुंची.  जिसमें पड़ोसी इंद्रासन देवी समेत जीत कुमार बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. घटना की सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. वहीं जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसमें एक महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है.