रोहतास(ROHTAS): रोहतास जिले के चूड़ी के मशहूर मीना बाजार सासाराम में शॉर्ट सर्किट से चूड़ी की 4 दुकानें जलकर राख हो गयी. आग की लपटें तेज़ होने से देखते ही देखते चार दुकानों को आग ने अपने आगोश में ले लिया. जिससे अफरा-तफरी का भी माहौल कुछ देर तक बना रहा. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नगर थाना सासाराम को दी. जहां फायर बिग्रेड सासाराम की टीम पहुंची. पुलिस के सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड टीम ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. सासाराम फायर बिग्रेड टीम के अग्नि शंकर चौधरी ने बताया कि तीन दुकानें अधिक जली हुई है फायर ब्रिगेड टीम नगर थाना सासाराम के सूचना पर पहुंची जहां आग पर काबू पा लिया गया है. 

यह भी पढ़ें:

बिहार में मिड डे मील खाने से कई बच्चे बीमार, मची अफरा-तफरी