TNP DESK- नालंदा में सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका के घर में घुसकर प्रेमिका और उसकी माँ को गोलियों से भून दिया और बाद में खुद को गोली मार ली. जिससे माँ पुटुस देवी और लड़की पूनम कुमारी की घटना स्थल स्थल पर ही मौत हो गई जबकि युवक मनीष कुमार को गंभीर हालत में पावापुरी अस्पताल भेजा गया जहां युवक की भी मौत हो गयी.

जानिए हत्या की वजह

मृतका के पिता जोगेंद्र प्रसाद ने बताया कि मनीष कुमार फ़ोन पर बेटी से बात करता था. लड़की की शादी तय हो चुकी थी.  28 अप्रैल को तिलक था जैसे ही इस बात की जानकारी मिली युवक बुधवार की शाम लड़की के घर में घुसा और पहले लड़की की माँ को गोलियों से भुना और फिर लड़की को और बाद में खुद को गोली मार ली. घटना की जानकारी मिलने के बाद सिलाव थाना कि पुलिस और नालंदा के एसपी घटना स्थल पर पहुचकर घटना स्थल से पिस्टल बरामद कर आगे की जाँच मे जुट गए है.