छपरा(CHAPRA):  सारण जिला में जहरीली शराब ने फिर तांडव मचाया है. जहरीली शराब पीने से पिछले 24 घंटे  में पांच लोगों की मौत का मामला सामने आया है. मढ़ौरा थाना क्षेत्र के भुआलपुर में लोहा महतो, रोहित कुमार और रामजीवन राम,पप्पू सिंह की संदिग्ध मौत हुई है. वहीं गड़खा थाना क्षेत्र के औढ़ा में अलाउद्दीन खान की मौत हुई है. वहीं अब भी कई लोग गंभीर बताए जा रहे हैं.
सदर अस्पताल में चिकित्सक ने बताया कि अस्पताल लाए गए चार लोगो में से एक मृत था जबकि दूसरे की मौत जांच के दौरान ही हो गई.जबकि तीन अन्य का इलाज जारी है. इसमें एक बीमार की तबियत चिंताजनक है. जिसे उचित इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार, मृतकों के परिजनों ने शराब पीने की पुष्टि की है. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं सदर अस्पताल के सिविल सर्जन ने कहा कि प्रभावित क्षेत्र में अन्य बीमार का पता किया जा रहा है और वहां मेडिकल टीम भेजी जा रही है.