भागलपुर(BHAGALPUR): भागलपुर में कैदियों को पेशी से पहले खाना खिलाने का मानो रिवाज सा बन गया है. वहीं कोर्ट से कैदियों के फरार होने की घटना पिछले दिनों सामने आ चुकी है. लेकिन पुलिस है कि सुधरने का नाम नहीं ले रही. घोघा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार अपराधी को पुलिस जेल ले जाने से पहले कोर्ट में पेशी के लिए लाई थी. वहीं यहां पर पुलिस के एक एएसआई और दो सिपाही नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए कैदी को कचहरी चौक स्थित एक होटल में ले गए और उसे भोजन करवाते नजर आए. जब मीडिया की नजर पड़ी तो पहले पुलिस वाले और खाना खाते हुए कैदी चौंक गए. फिर आराम से खाना खाने लगे.
यह भी पढ़ें:
बिहार के इस विधायक के घर को झारखंड सरकार ने कैसा ढहा दिया, जानिये कारण
पुलिस पदाधिकारी पर उठा सवाल
जब मीडिया ने कैदी और एएसआई से पूछा कि यहां खाना खिलाना क्या उचित है? इस पर वह कुछ भी नहीं बता पाएं और वहां से कोर्ट की ओर निकल गए. सवाल उठता है कि पिछले कुछ दिनों में कोर्ट परिसर से कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार होते रहे हैं. उसके बाद भी नियम को ताक़ पर रखकर इस तरीके से कैदी को होटल में खाना खिलाने का नियम पुलिस मैनुअल में भी नहीं है. उसके बावजूद भी पुलिस धड़ल्ले से खुद का नियम बनाकर लगातार लापरवाही करती आ रही है. कुछ दिन पहले भी इसी होटल की तस्वीर खबरों में खूब चर्चा में रही थी. जिसमें कैदी को मछली भात खिलाया जा रहा था. अब देखने वाली बात है कि जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी इस पर क्या कार्रवाई करते हैं.
Recent Comments