सुपौल(SUPAUL): सुपौल जिले के बसंतपुर प्रखंड के परमानंदपुर निवासी एक परिवार शनिवार को बाजार से मछली लेकर आया. मछली बच्चों सहित बड़ों ने भी खाई. जिसके बाद सभी को उल्टी शुरू हो गयी. आनन-फानन में सभी को  वीरपुर अनुमंडलीय एलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक ही परिवार के पांच लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार बताए जा रहे हैं. सभी लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए. 

यह भी पढें 

पटना : स्टेयरिंग फेल होने से स्कूल बस गड्ढे में पलटा, 3 छात्र घायल

सभी की हालत गंभीर 

अस्पताल में उपस्थित डॉक्टर शैलेंद्र दीपक एवं स्वास्थ्य कर्मी रूपेश कुमार उर्फ मुन्ना ठाकुर के द्वारा प्राथमिक उपचार की जा रही है. इस संबंध में डॉक्टर शैलेंद्र दीपक ने बताया कि बीमार 60 वर्षीय बाबू नंद सरदार,30 वर्षीय प्रदीप सरदार,25 वर्षीय सरोबत्ति देवी, 5 वर्षीय रिहांस सरदार और 3 वर्षीय रिया कुमारी भर्ती हैं. सभी का प्राथमिक उपचार जारी है. अस्पताल में परिजनों ने बताया कि सुबह के 8 बजे कीचड़ से निकलने वाली गरेय मछली दो सौ रुपये किलो खरीद कर लाए थे. जब उसे बनाकर परिवार के साथ सदस्यों ने खाया तो सभी लोगों के उल्टी और पेट झरना शुरू हो गया. जिससे सभी लोग गंभीर रूप से बीमार पड़ गए. अभी सभी का इलाज चल रहा है.