पटना(PATNA): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को 3 राज्यों के दौरा पर आ रहे हैं. उनका तीन राज्यों में कार्यक्रम है.सबसे पहले वे बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करेंगे. उसके बाद वे झारखंड आएंगे. झारखंड के देवघर में नवनिर्मित एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे.उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार की राजधानी पटना पहुंचेंगे.पीएम नरेंद्र मोदी देवघर के बाद पटना आएंगे.पटना में विधानसभा भवन के शताब्दी समापन समारोह में शामिल होंगे. इस परिसर में पहली बार देश के कोई प्रधानमंत्री आएंगे. बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के अनुसार यह बिहार के लिए गौरव की बात है. पीएम नरेंद्र मोदी लगभग डेढ़ घंटे तक इस कार्यक्रम में रहेंगे. कार्यक्रम की तैयारी जोर शोर से चल रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार सरकार के तमाम मंत्री इस में कार्यक्रम खास तौर पर शामिल होंगे.
पहली बार बिहार विधानसभा परिसर में किसी PM का होगा आगमन, जानिए क्या है वजह

Recent Comments