दानापुर(DANAPUR): दानापुर के रूपसपुर थाना क्षेत्र के एक फ्लैट में नौबतपुर के पूर्व जिला पार्षद गुड्डू सिंह की लाश उनके फ्लैट से बरामद की गई है. इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. बड़ी संख्या में पूर्व जिला पार्षद के समर्थक और परिजन उनके फ्लैट में पहुंच गए हैं. दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलते ही रुपसपुर थाना सहित दानापुर डीएसपी भी मौके पर पहुंच गए हैं.
यह भी पढें:
रामविलास पासवान की जयंती आज, हाजीपुर में आदमकद प्रतिमा का होगा अनावरण
घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है कि नौबतपुर के पूर्व जिला पार्षद गुड्डू सिंह रूपसपुर के गोला रोड स्थित पेट्रोल पंप के पीछे एक फ्लैट में रहते थे. जहां आज उनका शव बिस्तर पर पड़ा हुआ मिला. घर में कई जगह खून के धब्बे भी दिखाई दे रहे थे. मूल रूप से नौबतपुर के टिसखोरा के रहने वाले गुड्डू सिंह की मौत को लेकर परिजन उनकी हत्या की बात कर रहे हैं. वहीं पुलिस की मानें तो शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं है, जो हत्या की पुष्टि कर सके. पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा कि गुड्डू सिंह की मौत कैसे हुई है.
Recent Comments