पटना(PATNA):  पटना संजय गांधी जैविक उद्यान में कुछ महीने पहले एक बाघिन ने 4 सावक को जन्म दिया था. आज विश्व बाघ दिवस पर इन शावकों का नामकरण किया गया. वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार बबलू ने सावक  का नाम दिया. इसमें विक्रम ,मगध,केशरी तीन नर और  एक मादा का नाम रानी रखा गया. खुद मंत्री नीरज कुमार बबलू ने जानकारी देते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार के निर्देश के बाद बाघ का नामकरण किया गया है. बता दें कि बिहार में काफी संख्या में बाघ मिला है. वहीं बाघ के संरक्षण को लेकर काफी काम किया जा रहा है. कैमूर में भी बाघ देखने को मिला है. 

बता दें कि शावकों का जन्म रॉयल बंगाल बाघिन संगीता और नकुल के घर चिड़ियाघर परिसर में एक ऑफ एक्जीबिशन बाड़े में हुआ था.  चार और शावकों के जन्म ने पटना चिड़ियाघर में बाघों की आबादी छह (पांच मादा और एक नर) से बढ़ाकर 10 कर दी है. शावकों में तीन नर और एक मादा है. अधिकारियों के अनुसार, मां और उसके शावक अच्छे स्वास्थ्य में हैं.