पटना(PATNA): इस वक्त की सबसे बड़ी खबर बिहार के राजनीतिक गलियारे से है. विधानसभा में राजद सबसे बड़ी पार्टी बन गयी है. AIMIM के 5 में 4 विधायक राजद में शामिल हो गये हैं. बिहार में ओवैसी की पार्टी AIMIM टूट गयी है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज खुद कार चलाकर बिहार विधानसभा पहुंचे थे. एआईएमआईएम के चारों विधायक भी उनके साथ विधानसभा पहुंचे.

दरअसल बिहार विधानसभा में 5 विधायकों के साथ अपनी मौजूदगी का एहसास कराने वाली ओवैसी की पार्टी AIMIM के विधायक टूट गये हैं. बिहार की राजनीति से ओवैसी का पत्ता एक झटके में साफ हो गया है. उनके चारों विधायकों की एक तस्वीर भी सामने आई है जिसमें उन्हें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मिठाई खिलाते दिख रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

लड़के और लड़कियों के हॉस्टल बनाने में ही कर दिया आर्थिक घपला, नपे चार इंजीनियर

ये चार विधायक हुए RJD में शामि

कोचाधामन सीट से विधायक मुहम्मद इजहार अस्फी, जोकीहाट विधानसभा से विधायक शाहनवाज आलम, पूर्णिया के बायसी सीट से MLA सैयद रुकनुद्दीन अहमद और बहादुरगंज विधानसभा सीट से MLA अनजार नईमी इन सभी ने आरजेडी का दामन थाम लिया है.

बिहार विधानसभा में सदस्यों की संख्या

आरजेडी -80

भाजपा - 77

जदयू - 45

कांग्रेस - 19

लेफ्ट - 16

हम - 4

AIMIM - 1

निर्दलीय - 1