कटिहार(KATIHAR): जिले के मनिहारी के अमदाबाद इलाकों में गंगा नदी के जलस्तर में काफ़ी वृद्धि हुई है. इससे बाढ़ की स्थति उत्पन्न हो गई है. इन इलाक़ों में भीषण कटाव भी चालू हो चुका है, जिसके कारण हज़ारों लोग दहशत में आ कर विस्थापित होने को मजबूर हो गये हैं.
कोई नहीं ले रहा सुध
बाढ़ का पानी घुसने से कटिहार के आमदाबाद ब्लॉक में किसानों के लगभग सैकड़ो एकड़ जमीन पानी के कटाव से गंगा में विलीन हो गए हैं. सबसे दुःखद यह है कि ना कोई जन-प्रतिनिधि और ना ही कोई बाबू लोग अब तक लोगों की सुध लेने पहुंचे हैं. बता दें कि यह बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता तारकिशोर प्रासद का गृह जिला भी है और स्थानीय विधायक मनोहर सिंह एक आईपीएस ऑफ़िसर भी रहे हैं, पर इन इलाक़ों का हाल बेहाल है.
Recent Comments