मुजफ्फरपुर(MUZAFFARPUR): बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में अचानक उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब बीच शहर में पीएनजी सप्लाई की पाइप लाइन फट गई. जमीन के नीचे से तेजी से गैस रिसाव होने लगा और नीचे से काफी ऊंचाई तक गैस फेंकने लगी. जिसके बाद इलाके में दहशत फैल गई. लोग घरों से बाहर निकलने लगे.
वहीं, घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल गाड़ियों को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत रास्ते को बंद कर दिया और इंजीनियरों की टीम को सूचित किया. मौके पर पहुंची इंजीनियरों की टीम ने काफी मशक्कत के बाद पाइप लाइन को बंद कर दिया. इस घटना में किसी भी जानमाल की क्षति नहीं हुई है.
बता दें कि, यह पूरा मामला जिले के काजी महमदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर का है. बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम माड़ीपुर सड़क के किनारे पीएनजी सप्लाई की पाइपलाइन की नॉब टूट जाने से गैस का रिसाव तेजी से होने लगा. हालांकि, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे इंजीनियरों की टीम ने तुरंत ही पाइप लाइन को बंद कर दिया. साथ ही दमकल गाड़ियां भी मौके पर मौजूद रही. जिससे कोई भी बड़ी घटना घटने से बच गई. क्योंकि, जहां पाइप लाइन फटा था वहां पास में अस्पताल और कई सारे होटल हैं. ऐसे में बड़ी घटना घट सकती थी.
Recent Comments