बक्सर(BUXER): केद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह अपने एकदिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे. जहां संसद में हुए हंगामे पर कहा कि आतंकियों की कोई जात नहीं होती है.हिम्मत है तो 24 को रैली करके देख ले, यूपी में नीतीश कुमार को जनता नकार चुकी है.वहीं लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाएं, इन्हें आराम करने दे. वहीं बिहार में कोर्ट में हुई हत्या पर बिहार सरकार पर हमला बोला.
बिहार आज उग्रवादी आतंकवादियों का नर्सरी बन रहा है
वहीं नीतीश कुमार पर तंज किया और कहा कि जब लालू प्रसाद मुख्यमंत्री थे तो सिम्मी का ऑफिस था पटना में, जो सिमी के संरक्षक रहे हैं, वो PFI के संरक्षक रहे हैं. यही वजह है कि बिहार आज उग्रवादी आतंकवादियों का नर्सरी बन रहा है. आज कैदी को गोली मारकर हत्या की गई है वह नई बात नहीं है. जब पुलिस को गोली मारी जाती है, कोई ऐसा दिन नहीं हो जहां 10- 5 से लेकर 20 -25 तक मर्डर बिहार में ना हो. इसके बाद भी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री कहते हैं कि हमारा क्राइम का डेटा कम है. अब उनको कौन समझाए की बिहार जंगल राज पार्ट 2 में चल रहा है, आम जनता हर लोग डरे हुए हैं सहमें हुए हैं.
सरकार को तबाह और बदनाम करने के लिए किसान आंदोलन किया गया था
आगे गिरिराज सिंह ने कहा कि आतंकवादी की कोई जात नहीं होती है. कुछ महीने पहले सरकार को तबाह और बदनाम करने के लिए किसान आंदोलन किया गया था. जिसका टूल किट कहीं और से जुड़ा हुआ था, वह दिन दूर नहीं जिस दिन सब के चेहरे बेनकाब होंगे, और अमित शाह भागते नहीं है जवाब देने में, अमित शाह जांच कर रहे हैं. इस मामले में, परत दर परत सब कुछ खुल रहा है, सबके चेहरे बेनकाब होंगे.
नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा, कि यह जहां भी जाएंगे जितना नोटा का वोट आया है
वहीं गिरिराज सिंह ने MP चुनाव को लेकर नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा, कि यह जहां भी जाएंगे जितना नोटा का वोट आया है, उससे भी काम वोट इनके आएंगे.वहीं UP के चुनाव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सीता मैया की याद आ गई नीतीश कुमार को, और जब चले गए किसी दरगाह पर तो सीता मैया को भूल जाएंगे. उन्होंने उप चुनाव मामले पर बोले की यह लोग झूठ बोल रहे हैं कि वहां के प्रशासन ने जगह नहीं दिया. जबकि यह लोग झूठ बोल रहे हैं. मैंने उत्तर प्रदेश के अधिकारी सबसे बात किया.
नीतीश कुमार 18 साल मुख्यमंत्री रहकर अपने पैर पर नहीं खड़ा हो सके-गिरिराज सिंह
वहीं नीतीश कुमार को संयोजक बनने मामले पर बोले की इनको क्यों संयोजक लोग बनाएंगे? जो आदमी 18 साल मुख्यमंत्री रहकर अपने पैर पर नहीं खड़ा हो सका. यह पहला मुख्यमंत्री है जो 18 साल मुख्यमंत्री रहने के बाद भी आज तक लत मरवा बना हुआ है. कभी बीजेपी पर कभी राजद पर, अपने पैर पर जो आदमी खड़ा नहीं हो पाए इनको कौन अध्यक्ष बनाएगा? कौन इनको नेता बनाएगा? इनको उचित सलाह कोई दे नहीं रहा है

Recent Comments