हाजीपुर(HAJIPUR): वैशाली महोत्सव का उद्घाटन उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने किया. जहां उन्होंने कहा कि वैशाली शांति और ज्ञान की भूमि है. वैशाली लोकतंत्र एवं भगवान महावीर की जन्मभूमि होने के साथ ही भगवान बुद्ध और गणतंत्र की धरती है.यह ऐतिहासिक धरती पर आए है. महावीर का जन्म और गौतम बुद्ध का पदार्पण हुआ है. यहां कई देशों के लोग आते थे. वैशाली का डीपीआर बनाकर विकास किया जाएगा. अगले बर्ष महोत्सव में राष्ट्रीय स्तर के नेता को लाकर इसे और विकसित करने का काम करेंगे. पर्यटन में हमलोग ने केन्द्र बिन्दु बनाया है. जहां दुनिया के लोग आते हैं वहां सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. वैशाली की अधूरी विकास नीतीश कुमार पुरा करेंगे. कला संस्कृति विभाग से वैशाली में म्यूजियम बनाने का काम चल रहा है.
बिहार में डबल इंजन की सरकार में विकास हो रहा है-सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार में विकास हो रहा है. एक्सप्रेस-वे बनाया जा रहा. सभी क्षेत्र में विकास किया जा रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पटना आ रहे हैं. पटना एयरपोर्ट से अभी तीस लाख लोग सफर करते हैं. अब आनेवाले दिनों में एक करोड़ लोग सफर करेंगे. सात छोटे एयरपोर्ट तीन ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का निर्माण कराया जाएगा. छह महीने में मुजफ्फरपुर एयरपोर्ट को विकसित किया जाएगा. बिहार विकसित हो इसके लिए सरकार काम कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास कर रहा है. देश को सोने का शेर बनाना है जो दुनिया में दहाड़ेगा.
चुनाव से पहले 12 लाख लोगों को नौकरी और 38 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार
सम्राट चौधरी ने कहा कि इस बार बिहार के सभी प्रखंड मे डिग्री कॉलेज खोलने का काम किया जाएगा. 2005 से 2020 तक सरकारी नौकरी पांच लाख से अधिक दी गई. आगामी विधानसभा चुनाव से पहले महीने में 12 लाख लोगों को नौकरी और 38 लाख रोजगार देने का काम नीतीश सरकार करेगी. पर्यटन मंत्री राजु कुमार सिंह ने कहा कि यह सौभाग्य का दिन है. महावीर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम हो रहा है. यह वैशाली की धरती पावन और पवित्र है. तीन बार महावीर यहां आएं. गौतम बुद्ध आएं. वैशाली महोत्सव से हम सभी गौरवान्वित महसूस करते हैं.वैशाली का विश्व शांति स्तूप अपने आप में पूरे देश में पहचान रखता है.उन्होंने कहा कि वैशाली की पुषकणी के विकास के लिए 29 करोड़ दिया गया.इसलिए उप मुख्यमंत्री को बधाई देता हूं. उन्होंने कहा कि वैशाली के विकास के लिए सभी काम किया जाएगा.
Recent Comments