मधुबनी(MADHUBANI): मधुबनी जिला के बाबूबरही थाना क्षेत्र के सिलखरिया गांव में बीते रात गोसाईं पूजा को लेकर भंडारा आयोजित किया गया था. इस गांव के 60 से 70 लोग इस भंडारा में सम्मलित हुए थे. खाने के कुछ समय बाद लोगों को पेट में दर्द और बुखार होना शुरू हो गया. जिसके बाद बीमार लोग गांव के ही अस्पताल में इलाज करवाएं. वहीं जब दवा से ठीक नहीं हुआ और ज्यादा तबीयत बिगड़ने लगी तो लोगों को इलाज के लिए उठाकर मधुबनी सदर अस्पताल लाया गया. जिसके बाद डॉक्टरों ने तत्परता दिखाते हुए सभी बीमार लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया और इलाज करना शुरू कर दिया.
फूड प्वाइजन के शिकार हुए मरीज
डॉ विनय कुमार ने बताया कि मरीज ने बताया कि गया कि भंडारा में खाना खाया था इसके बाद से तबीयत खराब होने लगी. इससे यही लगता है कि ये लोग फ़ूड फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए हैं. वहीं इनका इलाज चल रहा है. फूड प्वाइजनिंग होने से मरीज को पेट दर्द, बुखार, वोमिटिंग लूज मोशन होना शुरू होता है यह सभी लक्षण इन मरीजों में देखा गया है.
Recent Comments