कटिहार(KATIHAR): बिहार के कटिहार में सरकारी हिंदी विद्यालय मदरसा के तर्ज पर चल रहा है. यहां रविवार के बजाय शुक्रवार को सप्ताहिक छुट्टी हो रही है. शिक्षा विभाग के पास भी इसको लेकर कोई स्पष्ट आदेश नहीं है. बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने मामले के सामने आने के बाद जांच कर नियमानुकूल कार्रवाई की बात कही है.
रविवार नहीं शुक्रवार को होती है छुट्टी
कटिहार में इन दिनों मध्य विद्यालय और उत्क्रमित मध्य विद्यालय जो अल्पसंख्यक इलाकों में पढ़ते हैं वह शुक्रवार को बंद हो रही है. जिसे लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. जबकि सरकारी नियम के अनुसार जो भी मध्य विद्यालय और सरकारी विद्यालय हैं रविवार के दिन छुट्टी किया जाना है. लेकिन जिले में ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है. तस्वीर कटिहार के कोढ़ा प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बिसलपुर की है. जहां के स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक सहित स्कूल कमेटी से जुड़े हुए लोग कहते हैं कि स्कूल के आसपास अल्पसंख्यकों की सबसे बड़ी आबादी है. इसके कारण गांव के कुछ लोगों ने 2007 में यह फैसला लिया कि स्कूल के ठीक आसपास जो मदरसा है उसमें शुक्रवार को छुट्टी होगी. इसलिए उसके आधार पर ही सरकारी स्कूल को भी शुक्रवार को ही छुट्टी की जानी चाहिए. कई स्कूल ऐसे हैं जो सालों से शुक्रवार को ही बंद होते रहा है. इसका मुख्य कारण यह है कि स्कूल के आसपास की घनी आबादी अल्पसंख्यकों की है.
पिछले 50-60 साल से कुछ विद्यालय शुक्रवार को ही बंद
वहीं इस मामले पर जानकारी देते हुए कटिहार के जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि दो-चार दिन पहले इस तरह का मामले सामने आया है. इस मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से जानकारी ली गयी है. अधिकांशतः कटिहार में जितने भी हिंदी विद्यालय हैं वह शुक्रवार को बंद रहता है. ऐसा अल्पसंख्यक इलाकों में ज्यादा है जो अपने स्थापना काल से ही शुक्रवार को बंद रहता है. इसका डाटा प्राप्त किया जा रहा है. मुख्य रूप से अभी जो डाटा प्राप्त हुआ है उसमें 100 विद्यालय ऐसे हैं जहां शुक्रवार को छुट्टी रहती है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि जानकारी के मुताबिक पिछले 50-60 साल से लगभग 1947, 1950 ,1960 से कुछ विद्यालय शुक्रवार को ही बंद रहता है. उन्होंने यह भी कहा कि शुक्रवार की बंदी का ऐसे स्कूलों में कोई आदेश नहीं है. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही बिहार के डिप्टी सीएम ने जांच की बात कही है और कहा जो नियमकुल होगा वही लागू किया जायेगा.
Recent Comments