TNP DESK- बिहार में तो मानो नौकरियों की बहार आ गई है. हाल ही में बिहार में कई विभागों में भर्तियां निकली इसी बीच अब एक और नई भर्ती आ गई है. बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) ने फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर के पदों पर आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार बिहार फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर भर्ती के लिए आज यानी 1 मई से आवेदन शुरू हो रहा है. वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 1 जून 2025 तक है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार bpssc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.  

जरूरी योग्यता 

फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर भर्ती में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों के पास एनिमल हसबेंडरी एंड वेटरनरी साइंस, बॉटनी, केमेस्ट्री,जियोलॉजी, मैथ्स, फिजिक्स, बायोटेक्नोलॉजी और जूलॉजी या एग्रीकल्चर, फॉरेस्ट्री या इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री होनी चाहिए. 

आयु सीमा 

आवेदन करने के लिए अनारक्षित वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष होनी चाहिए.

वहीं महिलाओं के लिए आयु सीमा 21 से 40 वर्ष तक है.

आयुसीमा की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी.

आवेदन शुल्क 

सामान्य, ओबीसी,  ईडब्ल्यूएस और अन्य राज्य के उम्मीदवारों को 700 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. 

जबकि एससी, एसटी, महिला (बिहार निवासी) उम्मीदवार को 400 रुपए आवेदन शुल्क लगेगा.

कितनी मिलेगी सैलरी

पे लेवल-6 के मुताबिक 35400 से 1,12,400 रुपये तक प्रति माह 

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू,  के आधार पर होगा. 

ऐसे करें आवेदन 

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाएं

अब अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें

इसके बाद जरूरी डिटेल्स भरकर मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें

अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म सब्मिट करें

भविष्य के संदर्भ के लिए फॉर्म का एक प्रिंटआउट लेकर रखें