BPSC Assistant Professor Recruitment 2025: अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में है तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 1711 पदों पर भर्ती निकाली गई है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी 8 अप्रैल से शुरू होगी. वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 मई 2025 तक है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा.
शैक्षणिक योग्यता
असिस्टेंट प्रोफेसर की इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का संबंधित क्षेत्र में एमडी/ एमएस/ डीएनबी/ एमडीएस की डिग्री होनी चाहिए .
मेडिकल कॉलेज में सीनियर रेजिडेंट या ट्यूटर के तौर पर काम करने का कम से कम तीन साल का अनुभव होना चाहिए
आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 48 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा जबकि
बिहार राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 25 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा.
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले बीपीएससी की वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाएं.
फिर रजिस्ट्रेशन करके जरूरी डिटेल्स भरें.
इसके बाद मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
अब आवेदन शुल्क का भुगतान करे फॉर्म को सबमिट कर दें.
अंत में फॉर्म का एक प्रिंट आउट लेकर अपने पास रखें
Recent Comments