पटना(PATNA): राजधानी के लालची टोला इलाके में अपराधियों का तांडव देखने को मिला.जहां जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई ताबड़तोड़ फायरिंग से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.लोगों का कहना है कि, 12 से अधिक राउंड गोलियां चलीं, जिससे स्थानीय लोगों में डर का माहौल देखने को मिल रहा है.
जमीनी विवाद में चली गोलियां
जानकारी के अनुसार, मकान कंस्ट्रक्शन को लेकर चल रहे विवाद के बीच जमीन मालिक विद्या भूषण पर हमला किया गया.आरोप है कि VIP पार्टी से जुड़े आनंद मधुकर अपने दर्जन भर से ज्यादा असमाजिक तत्वों के साथ आए और जमीनी विवाद में गोलियां बरसाई है.बता दे फायरिंग के समय विद्या भूषण गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अभी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.घटना की सूचना मिलते ही गांधी मैदान थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.ऐसे में स्थानीय लोगों का कहना है कि VIP पार्टी के नेता ने गुंडों को बुलाकर चारदीवारी के विवाद को हिंसक रूप दे दिया.बताया जा रहा है घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए हैं.फिलहाल इलाके में डर का माहौल बना हुआ है .पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
Recent Comments