बक्सर(BUXAR): तेरे नाम से आज नाम हुआ है , सच कहता हूं आज मुझको तुझसे ही प्यार हुआ है. तुम कह दो तो तेरे प्यार में सब कुछ लुटा दूंगा. तुम जो नहीं मिली तो खुद को मिटा दूंगा. कुछ इसी अंदाज में अपने किन्नर प्रेमिका से मिलने के लिए, हरियाणा के रहने वाला एग्रीकल्चर बी-टेक का छात्र हुसैनुद्दीन हजारों किलोमीटर दूर से चलकर एक सप्ताह पहले बक्सर के नवानगर में पहुंचता है लेकिन किन्नर प्रेमिका ना तो अपने प्रेमी के साथ रहने को तैयार होती है और ना ही उसके साथ जाने को. फिर क्या था? तीखी बहस के बाद देखते ही देखते हुसैनुद्दीन ने खुद के शरीर पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली और अपने प्रेमिका को भी उस आग की लपटें में लेने की कोशिश की. लेकिन वह धक्का देकर भाग निकली. आसपास के लोगों की जब पर उस पर नजर पड़ी तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया जंहा उसका इलाज चल रहा है.
इंस्टाग्राम से हुआ था प्यार
सदर अस्पताल में इलाजरत हरियाणा के रहने वाला छात्र हुसैनउद्दीन, ने बताया कि इंस्टाग्राम के जरिए चांदनी नामक किन्नर से उसका जान पहचान हुआ था. धीरे-धीरे यह पहचान प्रेम में बदल गया और अक्सर उससे मिलने के लिए युवक हरियाणा से चलकर बक्सर आता था. इस बार भी 17 जून को चांदनी के बुलाने पर ही युवक बक्सर के नवानगर में पहुंचा था. लेकिन किसी बात को लेकर दोनों में मतभेद हो गया. युवक का आरोप है कि चांदनी किन्नर अपने एक सहयोगी के साथ मिलकर उसके शरीर पर पहले पेट्रोल डाला, और फिर दूसरे ने आग लगा दी जिससे वह पूरी तरह से झुलस गया है.
वहीं इस मामले को लेकर जब आरोपी किन्नर चांदनी और मुस्कान से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि, छात्र का आरोप बेबुनियाद है. इंस्टाग्राम पर हम दोनों की पहचान हुई थी , पहले भी वह मिलने के लिए आता था. इस बार साथ रहने का जिद्द करने लगा. हमलोगों ने मना किया तो खुद ही आग लगाकर हमको भी जलाने की कोशिश किया. उसे धक्का देकर किसी तरह हम भाग निकले.
यह भी पढ़ें
तिलका मांझी के प्रभारी कुलपति को खोजने वाले को मिलेगा इनाम, छात्रों ने डुगडुगी बजा कर किया ऐलान
क्या कहते हैं एसपी
वह इस घटना को लेकर बक्सर पुलिस कप्तान नीरज कुमार सिंह ने बताया कि ,यह मामला आत्मीय संबंध का है. इस मामले में एफ आई आर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. जो भी बात सामने आएगी उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.गौरतलब है कि किन्नर के प्रेम में पागल युवक के इस हरकत से हर कोई हैरान है. पुलिस इस मामले का अनुसंधान कर छात्र को ठीक होने का इंतजार कर रही है. फिलहाल यह घटना इलाके में चर्चा का बिषय बना हुआ है.
Recent Comments