हाज़ीपुर(HAZIPUR): हाजीपुर के कदमघाट पर कुछ साधु ठहरे हुए थे. इनके पास नंदी बैल भी था. साधु नंदी बैल के साथ घर-घर घूम कर भिक्षा मांगने का काम कर रहे थे. सुबह-सुबह स्थानीय लोगों के साथ राष्ट्रीय बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और साधुओं से पूछताछ शुरू कर दी. पूछताछ में साधु के वेश में ठहरे लोग मुस्लिम निकले. इसके बाद इन लोगों की बेरहमी से पिटाई कर दी गई. इन संदिग्धों से पूछताछ के नाम पर बजरंग दल के इन नेताओ ने लात घूंसो से पिटाई शुरू कर दी. लाठी-डंडा बरसाने शुरू कर दिए.
पुलिस देखती रही
खबर पाकर स्थानीय नगर थाने की पुलिस मौके पर दल-बल के साथ पहुंची. लेकिन, पुलिस इन लोगो से पूछताछ करने की बजाए भीड़ के साथ खड़ी हो गई और बजरंग दल के कार्यकर्ता पुलिसवाले अंदाज में पूछताछ करते दिखे. पुलिस वालों के सामने ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उन लोगों की लात घूंसों से पिटाई करना जारी रखा. पिटाई खत्म होने के बाद पुलिस साधु के वेश में पहुंचे इन संदिग्धों को नंदी बैल के साथ लेकर थाने ले गई. थाने पहुंचे इन संदिग्धों ने खुद को उत्तरप्रदेश के बहराइच का बताया. सभी मुस्लिम थे और उनलोगो ने बताया कि भीख मांगने की अपनी परम्परा के अनुसार, ये नंदी के साथ घूमते हैं. हालांकि, पुलिस सभी संदिग्धों से मिले कागजात से उनके बारे में जानकारी जुटा रही है. संदिग्धों के बारे में पड़ताल तक सभी को हिरासत में रखा जाएगा. .
Recent Comments
NILESH KUMAR
3 years agohttps://fb.watch/euiJjoCDt2/ Ye gang hai jo sabhi jagah ghoom raha hai