भागलपुर(BHAGALPUR): सुल्तानगंज से जल भर कर तेलडीहा मंदिर को जा रहे पिकअप गाड़ी को सामने से स्कार्पियो ने टक्कर मार दी. पिकअप पर कांवरिया सहित डीजे लोड थे. जिसमें 2 कांवरिया गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसको इलाज के लिए मायागंज लाया गया. जिसमें 1 कांवरिया की स्थिति नाजुक बनी हुई है. बताते चलें कि यह टक्कर काफी जोरदार था. दोनों कांवरिया की रसगुल्ला शाहकुंड के रहने वाले गोविंद कुमार और धर्मेंद्र कुमार के रूप में पहचान हुई है. वहीं गोविंद कुमार की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. धर्मेंद्र कुमार अभी इलाज के बाद ठीक हैं. इसके अलावा भी कुछ कांवरियों को चोट लगी थी. वह सभी घटनास्थल के आसपास ही स्थानीय चिकित्सालय में अपना उपचार करा कर अपने अपने घर लौट गए.