पटना(PATNA): तीन दिन दिन पहले डब्ल्यूएचओ की तरफ से मंकीपॉक्स को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया था. मंकीपॉक्स के दुनिया में बढ़ते जा रहे मामलों को देखते हुए डब्ल्यूएचओ ने ग्लोबल हेल्थ इंमरजेंसी का एलान किया. भारत में भी इसके मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसको लेकर बिहार सरकार और स्वास्थ्य विभाग पहले से ही सारी जानकारियों को इकट्ठा कर रहा था. मंकीपॉक्स को लेकर आज उच्च स्तरीय बैठक की गयी. जिसमें बिहार सरकार के अपर मुख्य सचिव सहित सभी मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी और सभी जिले के सिविल सर्जन मेडिकल कॉलेज से सुपरिटेंडेंट जुड़े.
यह भी पढ़ें:
जंगी और जलालाउद्दीन से पूछताछ में सामने आया बड़ा खुलासा, बिहार और यूपी में बना चुके थे स्लीपर सेल
स्वास्थ्य विभाग ने सिविल सर्जनों को दिया निर्देश
विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. स्वास्थ्य विभाग ने जिलों से कहा है कि राज्य में अब तक मंकीपाक्स के संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन प्रदेश के किसी भी हिस्से में ऐसा कोई मामला दिखता है तो तुरंत इसकी सूचना स्वास्थ्य मुख्यालय को भेजी जाए. वहीं विभाग ने यह भी कहा कि ऐसा कोई सैंपल आता है तो उनको बायोलॉजी लैब पुणे में भेजा जाएगा. साथ ही सभी सिविल सर्जनों को निर्देश दिया गया है प्रखंड स्तर के जो चिकित्सा पदाधिकारी हैं उन सभी को जानकारियां साझा की जाए. सभी सुझाव साझा किया जाए और जो आवश्यक कार्रवाही करनी है या जो अलर्ट रखना है उन सभी बातों के बारे में सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को बताया जाए. जिससे ग्रामीण या सुदूर क्षेत्रों में भी कहीं इस तरीके की कोई शिकायत ना मिले.
Recent Comments