बक्सर(BUXAR): बक्सर में फिल्म "शोले" का वह सीन आपको जरूर याद होगा जब फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र अभिनेत्री हेमा मालिनी (बसंती) से शादी के लिए वाटर टैंक के टावर पर चढ़ गए थे. वहां चढ़कर उन्होंने खूब ड्रामा किया. आखिरकार उनकी शादी फिल्म में होती है. आज बक्सर में कुछ इसी तरह का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. बक्सर के वार्ड संख्या 20 के निवर्तमान वार्ड पार्षद नन्हे लाल मोबाइल टावर पर चढ़ गए. उन्होंने कहा कि उनके वार्ड के विकास कार्य अवरुद्ध रखा गया है. कहा कि नगर परिषद की कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम के द्वारा उनके आवेदनों पर सुनवाई नहीं होती, जिसके कारण जल निकासी जैसी गंभीर समस्या बनी हुई है. जनता, जिसने उन्हें चुना है वह लगातार उनसे सवाल करती है. ऐसे में आकर उन्होंने इस तरह का कदम उठाया है. उन्होंने कहा कि जब तक अधिकारी इस मामले में कोई सटीक कार्य नहीं करते तब तक वह नहीं उतरेंगे.
यह है पूरा मामला
यह ड्रामा तकरीबन चार घंटे तक चलता रहा. इसकी जानकारी मिलने पर नगर परिषद के निवर्तमान उप चेयरमैन इंद्र प्रताप सिंह उर्फ बबन सिंह, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि नियामतुल्लाह फरीदी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अरविंद चौबे समेत तमाम लोग पहुंच गए. उन्हें समझाने-बुझाने का प्रयास शुरू किया लेकिन नन्हे लाल मानने को तैयार नहीं थे. तब जाकर नगर परिषद के पदाधिकारियों को फोन किया गया, जिसके बाद नगर परिषद के सिटी मैनेजर असगर अली मौके पर पहुंचे और उन्होंने आश्वस्त किया कि उनकी मांगों पर विचार होगा, जिसके बाद वह नीचे उतरे. बहरहाल, वार्ड पार्षद नीचे उतर चुके हैं लेकिन, इस मामले की चर्चा पूरे नगर में जोर-शोर से हो रही है.
Recent Comments