पटना(PATNA):आज रामनवमी के दिन बिहार के राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद खां पटना के हनुमान मंदिर दर्शन करने पहुंचे.मंदिर पहुंचने के बाद आरिफ़ मोहम्मद खां ने मंदिर में भगवान के दर्शन किये और आरती मे भाग लिया.भगवान के दर्शन और आरती के बाद राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद खां ने कहा कि सबसे पहले सभी बिहार वासियों और देशवासिओं को रामनवमी की बहुत शुभकामनायें.ये ऐसा मौका है जहां हम सबों को अपनी संस्कृति और आदर्शो का बोध होना चाहिए.

महामहिम ने कहा मै मंदिर भी जाऊंगा, मस्जिद भी जाऊंगा, गुरुद्वारा भी जाऊंगा जिसे जो सवाल उठाना है उठाएं

महामहिम ने कहा कि इस मंदिर के माध्यम से कैंसर अस्पताल चलाया जा रहा है, स्कूल चलाये जा रहे है, ये बहुत अच्छी बात है.साथ ही उन्होंने कहा कि धर्म का अर्थ है लोगो की सेवा करना.जब उनसे सवाल पूछा गया कि आप मंदिर आये है दर्शन के लिए तो उन्होंने कहा की मेरे आदर्श है स्वामी विवेकानंद.इसलिए मैं मंदिर भी जाऊंगा, मस्जिद भी जाऊंगा, गुरुद्वारा भी जाऊंगा, जिसे जो सवाल उठना है उठाएं.हर किसी को सवाल करने का हक़ है.