आरा(AARA): बिहार में गुंडागर्दी इस कदर कायम है कि आम लोगों का जीना अब दूभर होता दिखाई दे रहा है. आए दिन हो रही अपराधिक घटनाओं ने बिहार के आम जनों को सकते में डाल दिया है. जबकि पुलिस इन घटनाओं पर अंकुश लगाने की बजाय अपनी पीठ थपथपाते हुए दिखाई दे रही है. आज हम आपको एक ऐसी तस्वीर दिखाने जा रहे हैं, जिसको देखकर गुंडागर्दी की प्रकाष्ठा अपने चरम पर दिखाई देगी. भोजपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के सिंगही गांव में सीआरपीएफ के रिटायर्ड जवान संजय सिंह के घर पर दो दिन पूर्व दर्जनों लाठी-डंडे से लैस गुंडे अचानक हमला बोल देते हैं.
यह है मामला
मामला कूड़ा फेंकने को लेकर विवादित हुआ था. एक ऐसा ही वीडियो आज वायरल हो रहा है, जिसकी पुष्टि हम नहीं करते हैं. इस वायरल वीडियो में संजय सिंह के लगे सीसीटीवी कैमरे में डराने वाली तस्वीरें बिहार की तस्वीर को स्पष्ट करती है. दर्जन भर गुंडे लाठी-डंडे और लोहे के रड सहित हथियारों से लैस अचानक रिटायर्ड सीआरपीएफ जवान संजय सिंह सहित उनके पुत्र शिवम सिंह और उनकी पत्नी संजू देवी पर अचानक हमला बोल देते हैं. यह गुंडे किसी भी हद को पार करने में कोई चूक नहीं करना चाहते थे. लगातार संजय सिंह और उनके बेटे सहित उनकी पत्नी पर हमला करते जा रहे थे. इनको सरकार या कानून का तनिक भी डर नहीं था. खून से लथपथ फौजी की पत्नी संजू देवी बार-बार अपना सिर दबा रही थी ताकि खून की धारा को रोका जा सके. मगर ये गुंडे तब भी नहीं मान रहे थे. लगातार वार पर वार किए जा रहे थे. लगभग 15 मिनट तक चले इस वारदात की वीडियो को देखकर रूह कांप जाता है कि बिहार में आखिर कानून की व्यवस्था है या गुंडों का राज.
फिलहाल घायल संजू देवी और फौजी के पुत्र शिवम कुमार का इलाज आरा के सदर अस्पताल में चल रहा है. जबकि आरा नगर थाना ने दोनों पक्ष को बैठाकर सुलह करा दिया है. अब सवाल यह उठता है कि इस गुंडागर्दी के बाद भी पुलिस ने सुलह क्यों कराया और कार्रवाई क्यों नहीं की? यह एक बड़ा सवाल है भोजपुर पुलिस के सिस्टम से. बहरहाल इस वायरल वीडियो को देखकर बिहार की असली तस्वीर सामने आती हुई दिखाई दे रही है. हालांकि पुलिस इस पूरे प्रकरण पर कुछ भी कहने से इन्कार कर रही है.
Recent Comments