मोतिहारी(MOTIHARI): प्यार में दो लोग जब पड़ते हैं तो एक दूसरे को ही अपना संसार और जीवन मानते हैं और फिर के साथ जीने मरने की कसमें खाते हैं, लेकिन जब यह प्यार दुनिया के नजरों में आता है तो फिर दुनिया इसकी दुश्मन बन बैठती है.वहीं कई बार घरवाले ही जान के दुश्मन बन जाते है.एक ऐसी ही दिल दहलाने वाली घटना बिहार के मोतिहारी जिले से सामने आई है, जहां बहन को प्रेमी के साथ देखकर भाई का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और फिर उसने ऐसी वारदात को अंजाम दे दिया जिससे किसी का भी कलेजा कांप उठेगा.

इस वजह से गई दोनों की जान

आपको बताये कि यह पूरा मामला बिहार के मोतिहारी जिले से सामने आया है. जहां अपने प्रेमी से मिलने पहुंचें प्रेमी को जब आपत्तिजनक स्थिति में भाई ने पकड़ा तो पीट-पीटकर दोनों की हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक मृतक युवती अजय शाह की बेटी थी तो वहीं विकास उसी गांव का निवासी था. वारदात के बाद जब पुलिस को मामले की सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी भाई को गिरफ़्तार कर लिया है. वहीं युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है.

पुलिस ने आरोपी भाई को किया गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलते ही केसरिया थाना दल बल के साथ मौके पर पहुंची और प्रेमी-प्रेमिका का शव अपने कब्जे में लेते हुए वरीय पुलिस अधिकारी को जानकारी दिया. सूचना मिलते ही चकिया एसडीपीओ सत्येंद्र कुमार सिंह ने घटना स्थल पहुंचे और मामले में छानबीन शुरू कर दिया साथ ही एफएसएल की टीम से घटना की गहन जांच कराई जा रही है.वहीं घटना में प्रेमिका की भाई अमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पढ़ें मामले पर प्रेमी की मां ने क्या कहा

घटना में मृतक की मां ने गंभीर आरोप लगाते हुए घटना में नया मोड़ ला दिया है. प्रेमी की मां ने बताया कि बीते रात करीब 10 बजे हमारा बेटा किकास कुमार खाना खा रहा था तभी लड़की ने फोन कर बुलाया, फोन आया तो हम पूछे किसका फोन है कौन बुला रहा है इस रात्रि में नहीं जाना है, फिर भी वह नहीं माना और चला गया, फिर हमको नींद आ गई जिसके बाद रात्रि में नींद टूटा तो पुत्र विकास बिछावन पर नहीं था. सुबह खबर मिली की उसकी हत्या कर दी गई. वहीं प्रेमिका की चाची पर आरोप लगाया कि  बार बार फोन कर बुलाती थी और शादी करने की बात करती थी.