जमुई(JAMUI):बिहार के जमुई जिले में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां जमुइ के लछुआड़ इलाके के महना मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार वाहन ने पेंड में जोरदार टक्कर मार दी जिसमें तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.टक्कर इतनी जबरदस्त थी को वाहन के तो परखच्चे उड़ गए जबकि उस पर सवार 4 लोगों में से 3 लोग वाहन का शीशा तोड़ते हुए बाहर आ गिरे. जिससे मौके पर ही तीनों की मौत हो गई.
एक की हालत गंभीर
वहीं हादसे में घायल एक की हालत काफी खराब है,जिसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है.जानकारी के अनुसार सभी चन्द्रदीप थाना क्षेत्र के अलीगंज बाजार में एक बाराती में शामिल होने गए थे.शादी के बाद वे सभी वापस जमुई लौट रहे थे.इसी दौरान चालक गाड़ी से अपना नियंत्रण खो दिया और गाड़ी पेड़ से टकरा गई.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मृतकों में जमुई नगर थाना क्षेत्र के सिरचन्द नवादा इलाके के 2 युवक बउआ गुप्ता और रिशू सिन्हा, कल्याणपुर के विक्रम यादव बताए जा रहे हैं.जबकि घायल अमरथ इलाके का निवासी बताया जा रहा है. सभी शवों का अंत्यपरीक्षण के लिए जमुई सदर अस्पताल लाया गया है.
Recent Comments