पटना(PATNA):  राजधानी पटना के स्टेट हाईवे पर चलती हुई एक ऑटो पर एक विशाल पेड़ गिर गया.  जिसमें ऑटो में बैठे 4 में से दो लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए पास के क्लीनिक में भेजा गया है. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें पेड़ गिरने के बाद लोग अपनी जान बचाने को लेकर भागते हुए दिख रहे हैं. 
मामला नदी थाना क्षेत्र के जेठूली के पास की है. जहां अचानक तेज हवा के वजह से स्टेट हाईवे पर एक विशाल पेड़ गिर गया. जिसमें दो बिजली के पोल हाईटेंशन तार भी सड़क पर गिर गया. हालांकि इस घटना में स्टेट हाईवे पर ऑटो से आ रहे 4 यात्रियों में से एक ड्राइवर और एक अन्य जख्मी हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए पास के क्लीनिक में भेजा गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज हवा के कारण  अचानक पेड़ गिर गया. जिसके बजह से  हादसा हुआ है. फिलहाल सड़क पर गिरे पेड़ और बिजली के पोल और तार को हटाने की प्रक्रिया की जा रही है ताकि सड़क पर आवागमन सुचारू रूप से चल सके.