रांची (RANCHI): झारखंड के सरकारी स्कूलों के छात्रों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने के लक्ष्य के साथ राज्य में पहली बार आईसीटी चैंपियनशिप, झारखंड ई-शिक्षा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. स्कूल और प्रखंड स्तर पर प्रतियोगिताएं पूरी हो चुकी हैं, जिसके बाद अब 18 और 19 नवंबर 2025 को जिलास्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी.
इस प्रतियोगिता में प्रखंड स्तर पर चयनित कक्षा 9 से 12 तक के कुल 2,112 छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे. जिलास्तर पर चयनित प्रतिभागियों को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में प्रवेश का मौका मिलेगा.
प्रति प्रखंड, प्रत्येक कक्षा (9-12) से शीर्ष स्थान पाने वाले एक छात्र और एक छात्रा को रजत पदक, सर्टिफिकेट और स्कूल बैग प्रदान किया जाएगा. वहीं जिला स्तर पर चयनित छात्रों को स्वर्ण पदक, स्मार्टवॉच और सर्टिफिकेट दिया जाएगा.
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों के मेंटरिंग आईसीटी प्रशिक्षकों को भी सम्मानित किया जाएगा. प्रखंड स्तर पर उत्कृष्टता के लिए प्रशंसा प्रमाणपत्र और जिला स्तर पर विशिष्टता प्रमाण पत्र दिया जाएगा.
जिलास्तरीय प्रतियोगिता के लिए पूरे राज्य में 34 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जहां छात्र अपनी डिजिटल दक्षता और नवाचार क्षमता का प्रदर्शन करेंगे.

Recent Comments